परिजन की शिकायत पर रात को जांच करने पहुंचीं सीएमओ

परिजन की शिकायत पर रात को जांच करने पहुंचीं सीएमओ
तात्कालिक कदम
फोन कर स्वयं गायब हो गया शिकायतकर्ता, अन्य मरीजों के परिजनों से ली जानकारी
लोग बोले, बुलाने पर भी मरीज को नहीं ले गया लेबर रूम, असम्मानजनक ढंग से की बात
जौनपुर, 28 फरवरी 2024।
एक मरीज के परिजन ने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह को फोन कर अभद्र व्यवहार किये जाने की शिकायत की। इस पर वह तत्काल मंगलवार रात 10.30 बजे एसीएमओ डॉ प्रभात कुमार के साथ जिला महिला अस्पताल में जांच करने पहुंच गईं।
सीएमओ के पहुंचने पर शिकायतकर्ता नहीं मिला तो उन्होंने अन्य भर्ती मरीजों के परिजनों से पूछताछ की। अन्य के परिजनों का कहना था कि डाक्टर उनके ही मरीज को देखने के लिए उसे लेबर रूम में बुला रहे थे लेकिन वह उसे लेकर लेबर रूम में नहीं गये। वह बहुत ही उग्र थे तथा डाक्टर के साथ भी बहुत ही असम्मानजनक ढंग से बात कर रहे थे। सीएमओ ने उस वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों से उन्हें होने वाली दिक्कतों के बारे में पूछताछ की। सभी ने उपलब्ध सुविधाओं पर संतुष्टि जताई जिससे संतुष्ट होकर वह वापस लौट आईं।