भव्य कलश यात्रा एवं श्री चंडी यज्ञ का आयोजन मंगलवार को
भव्य कलश यात्रा एवं श्री चंडी यज्ञ का आयोजन मंगलवार को
शाहगंज। विकासखंड क्षेत्र खुटहन अंतर्गत पटैला बाजार के निकट धिरौली नानकार गांव स्थित बाबा बान दईत मंदिर से मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।मंदिर में श्री चंडी यज्ञ का आयोजन किया गया है। सोमवार को दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन और स्थल चुनाव करते हुए यज्ञशाला में बेदी का निर्माण किया गया।बाबा द्वारिका दास हरि महाविद्यालय एस एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रबंधक एवं वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा.सूर्यभान यादव ने क्षेत्र की माता बहनों से भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यह पवित्र स्थल क्षेत्र की समृद्धि, प्रेम, सद्भावना, आपसी भाईचारे और समरसता का केंद्र है। यज्ञ, हवन, पूजन ,प्रकृति की उपासना होती है।हिंदू धर्म में प्रकृति की पूजा का प्रावधान है इससे अदृश्य सत्ता के अलावा ईश्वर द्वारा निर्मित प्रकृति के प्रति प्रेम और आस्था की भावना उत्पन्न होती है।प्रकृति का यह पूजन भी ईश्वर को ही समर्पित होता है जिसमें संपूर्ण प्राणियों का कल्याण निहित होता है।यज्ञ समस्त वायुमंडल को शुद्ध करता है जिसके वैज्ञानिक कारण हैं। यज्ञ आचार्य वशिष्ठ नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि मानव जीवन का उद्देश्य पुरुषार्थ की प्राप्ति है। धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति के लिए ही मानव जीवन मिला है।धरती माता और जल देवता की पूजा का वेदों में प्रावधान है।उन्होंने बताया कि कर्म ही प्रधान है और यही सबसे बड़ा यज्ञ है। इस अवसर पर आचार्य अश्वमेध पांडेय,आचार्य धर्मेंद्र पांडेय, शिवकुमार त्रिपाठी, वैदिक, दिनेश पाठक ,राकेश मिश्रा, प्राचार्य डॉ कुंवर सिंह यादव ,मनोज कुमार यादव, राम आशीष यादव, जंत्री यादव ,बाबा राजनाथ आदि लोग उपस्थित रहे।