January 25, 2026

रामनगर मे आयोजित रोजगार मेले में 373 ने किया प्रतिभाग

Share

रामनगर मे आयोजित रोजगार मेले में 373 ने किया प्रतिभाग
 जौनपुर – ब्लाक रामनगर के परिसर में मंगलवार को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 373 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में 148 सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कंपनियों द्वारा किया गया।
            मुख्य अतिथि मण्डल मंत्री शिवम दुबे ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के विजन कौशल विकास मिशन द्वारा विकास खंड स्तर पर आयोजित रोजगार मेला से बेरोजगारों को अत्यधिक लाभ मिल रहा है। आज के युवा को इस रोजगार मेला की अत्यधिक आवश्यकता है।

              दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, जिला सेवायोजन विभाग व जिला कौशल विकास मिशन के तत्वाधान में विकास खंड स्तरीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है। जो कि 31 जनवरी 2024 तक सभी ब्लाक में क्रमशः लगाया जाएगा। रामनगर में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की 6 कंपनियों ने साक्षात्कार करके 148 अभ्यर्थियों का चयन किया।

             इस अवसर पर मेला प्रभारी कौशल विकास मिशन के जिला कौशल प्रबंधक अनूप पाण्डेय, विकास खण्ड से एडीओ पंचायत टीएन सिंह, कौशल विकास से अजीत समेत सभी कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अगला रोजगार मेला 31 जनवरी 2024 को विकास खंड रामपुर परिसर में आयोजित होगा।

About Author