February 6, 2025

मुझे कुष्ठ रोग था, दवा खाने से ठीक हो गया

Share

“मुझे कुष्ठ रोग था, दवा खाने से ठीक हो गया”

-विश्व लेप्रोसी दिवस पर जिला कुष्ठ कार्यालय पर पुराने कुष्ठ रोगियों ने साझा किए अनुभव
-कुष्ठ रोगियों तथा उनके पड़ोसियों को सिंगल डोज रिफार्मसीन खिलाएं: सीएमओ

जौनपुर,
महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस पर मंगलवार को जिला कुष्ठ कार्यालय पर मुख्य चिकित्साधिकारी सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। विश्व लेप्रोसी दिवस पर आयोजित यह अभियान दो सप्ताह अभियान चलेगा। कार्यक्रम में आमंत्रित पुराने कुष्ठ रोगियों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उन्हें भी यह बीमारी थी जो दवा खाने से पूरी तरह से ठीक हो गई। इस दौरान पुराने कुष्ठ रोगियों को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया गया कि इस समय जनपद में 152 कुष्ठ रोगी उपचाराधीन हैं।
सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने आशा कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से ग्राम प्रधान के सहयोग से ब्लाक स्तर पर भी इस रोग के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए निर्देशित किया जिससे कुष्ठ रोगियों के प्रति सामाजिक भेदभाव खत्म किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस बार अभियान की थीम है – ‘भेदभाव खत्म करें, सम्मान को गले लगाएं।’ सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने सभी कुष्ठ रोगियों तथा उनके पड़ोसियों को रिफार्मसीन की सिंगल डोज खिलाने के लिए कहा जिससे कुष्ठ रोग का प्रसार नहीं होने पाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2027 तक देश में कुष्ठ रोग को संचार मुक्त कराने के लिए निर्देशित किया है।
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि कुष्ठ रोग कोई छुआछूत का रोग नहीं है। यह अभिशाप भी नहीं है। यह एमडीटी दवा खाने से पूर्णतया ठीक हो जाता है। साथ ही विकलांगता से बचाव भी हो जाता है। उन्होंने कुष्ठ रोग से ग्रसित व्यक्ति से भेदभाव नहीं नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह रोग किसी को भी हो सकता है। यह बीमारी उपचार से पूर्णतया ठीक हो सकती है। इसकी दवा हर सरकारी अस्पताल पर नि: शुल्क उपलब्ध है। उन्होंने आह्वान किया कि स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता फैलाएं। बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ राजीव कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी भानु प्रताप सिंह, उपजिला कुष्ठ अधिकारी डॉ यूबी चौहान, कुष्ठ कर्मी अखिलेश चंद्र, चंद्रशेखर यादव, सीबी सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन चीफ फार्मासिस्ट अरविंद ने किया।

About Author