निकल रही चटख धूप से जन जीवन हो रहा सामान्य
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240129-WA0022-1024x766.jpg)
निकल रही चटख धूप से जन जीवन हो रहा सामान्य
मछलीशहर तहसील क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से सुबह कुहरा छाया रहा लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया कुहरा छंटने पर अच्छी धूप हुई जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। धूप खिलने से लोग खेती के कार्यों में उत्साह पूर्वक लग गये हैं ।धूप होने से बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है।जो किसान आलू की खुदाई कर रहे हैं वे अपने खेतों में प्याज की रोपाई शुरू कर दिये हैं। कुछ किसानों ने प्याज की नर्सरी खुद डाली हुई है कुछ लोग प्याज की नर्सरी की खरीदारी बाजारों से कर रहे हैं। मछलीशहर तहसील क्षेत्र की मीरगंज, सुजानगंज, जंघई, बंधवा बाजार, गरियांव, पवांरा, सरायबीका, जमुहर,बरईपार बाजारों और मछलीशहर तथा मुंगराबादशाहपुर कस्बों में लोग प्याज की नर्सरी लाकर किस्म के अनुसार 35 से 40 रुपए प्रति किलो बेच रहे हैं। मौसम अच्छा होना सरसों, मटर, अरहर की फसलों के लिए शुभ संकेत है। मौसम में हो रहे सुधार से स्कूलों में भी चहल-पहल बढ़ रही है और बच्चों की उपस्थिति में भी सुधार हो रहा है। दोपहर बाद स्कूलों में बच्चे कक्षा-कक्ष के बाहर धूप में आनंदपूर्वक पढ़ाई कर रहे हैं। धूप खिलने से गृहिणियां प्रसन्न हैं। रोज के रोज कपड़े आसानी से सूख जा रहें हैं। मछलीशहर के बामी गांव की गृहणी पुष्पा सिंह अपने एक वर्षीय नाती श्रेष्ठ की खिली धूप में मालिश करते हुए कहती हैं कि धूप खिलने से छोटे बच्चों को बहुत राहत हुई है।