नगर पंचायत गजगांव के अध्यक्ष ने किया इंटर लाकिंग का उद्घाटन
नगर पंचायत गजगांव के अध्यक्ष ने किया इंटर लाकिंग का उद्घाटन
जौनपुर,नगर पंचायत कचगांव पुरानी बाजार मेन मार्केट मे तपेशवरी मिष्ठान भंडार के सामने से 510 नंबर जैद जनरल स्टोर एंड गिप्ट सेंटर होते हुए शना इलेक्ट्रिकल शॉप तक इंटर लाकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य का उद्धघाटन चेयरमैन फ़िरोज़ अहमद खान व ई.ओ सु श्री आस्था पाठक जी के द्वारा किया गया।इस मौके पर फिरोज खान ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य नगर पंचायत का विकास करना है हर गली हर मोहल्ला में लोगों की समस्या का निदान करना। कई वर्षों से कचागव बाजार का समाधान नहीं हो रहा था इसके लिए मैंने प्रशासन को अवगत कराकर समस्याएं को निदान कर रहा हूं। इस मौके पर मास्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, समीम अनवर इस्पेटर,,जावेद,राजेश हलवाई, तेज बहादुर ,प्रमोद, सोनू, व सभी सभासद उपस्थित रहे।