February 5, 2025

सिरकोनी क्षेत्र के गोपीपुर गांव में राम जानकी मंदिर में सोमवार को राम यात्रा का शुभारंभ

Share

सिरकोनी क्षेत्र के गोपीपुर गांव में राम जानकी मंदिर में सोमवार को राम यात्रा का शुभारंभ ग्राम प्रधान आरती अखिलेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर अखिलेंद्र कहा कि अयोध्या में राम जी का प्राण प्रतिष्ठा पर लोगों में गजब का उत्साह है। राम रथ यात्रा पूरे गांव में एवं दुल्हेपुर, बिशनपुर सलखापुर क्षेत्र में भ्रमण करके बशावंतरा बगीचे स्थित राम जानकी मंदिर में आई। इस मौके पर फलाहारी बाबा बजरंगी दास त्यागी के तत्वाधान में विशाल भडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर विनोद सिंह, रमेश सिंह,गुड्डू सिंह, रविंद्र सिंह पप्पू, पूर्व प्रधान मनोज सिंह, मास्टर छोटेलाल, प्रभाकर सिंह, संजू गुप्ता, भीम यादव ,रजनीश चौबे, संतोष सिंह दादा, टोनू सिंह, नीरज सिंह व पप्पू महाजन उपस्थित रहे।

About Author