October 18, 2024

गौराबादशाहपुर,केराकत व खेतासराय की संयुक्त पुलिस टीम के साथ गोवंशीय पशु को तस्करी हेतु ले लाते समय हुई मुठभेड़ में दो शातिर अभियुक्त/गो-तस्कर तहजीब व आशीष राय घायल व गिरफ्तार,

Share

जौनपुर ।

थाना गौराबादशाहपुर,केराकत व खेतासराय की संयुक्त पुलिस टीम के साथ गोवंशीय पशु को तस्करी हेतु ले लाते समय हुई मुठभेड़ में दो शातिर अभियुक्त/गो-तस्कर तहजीब व आशीष राय घायल व गिरफ्तार, कब्जे से एक पीकप , 04 राशि गोवंशीय पशु , दो देशी तमंचा मय दो खोखा, दो जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद-

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री बृजेश कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत, श्री गौरव कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर मय टीम व थानाध्यक्ष खेतासराय मय टीम द्वारा दिनांक-21.01.2024 की रात्रि में सघन वाहन/संदिग्धों की चेकिंग भुइली तिराहे के पास की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान एक पीकप वाहन गोवंशीय पशुओं को क्रुरता पूर्वक बांधकर भुइली गोदाम की तरफ से गोड़हरा पुल की तरफ जाती दिखाई दी । मौजूद दोनों टीम के द्वारा उक्त पीकप को टार्च की रोशनी से रोका गया तो पीकप चालक पुलिस वालों पर चढाने का प्रयास करते हुए पीकप लेकर गोडहरा पुल की तरफ भाग चला। पुलिस टीम द्वारा लोहे के बोर्ड जिसपर भुइली गांगीघाट लिखा है से थोड़ा सा पहले पहुंचकर पीकप को आगे से घेर लिया गया तब तक थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर व थानाध्यक्ष खेतासराय अपनी टीम के साथ भुइली गोदाम की तरफ से मौके पर पहुंच गये । अपने आप को घिरता देख जल्दी बाजी मे गांगी घाट की तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग पर पीकप वाहन को उतारने की कोशिश की लेकिन पीकप वही फस गयी। इतने में प्रभारी निरीक्षक केराकत मय हमराह कण्ट्रोल रूम द्वारा प्रसारित सूचना पाकर आ गये। अपने आप को घिरता देख पीकप में सवार तीन व्यक्ति पीकप से उतकर भागने लगे। उक्त बदमाशों द्वारा भागते हुए पुलिस पार्टी पर जान मारने की नियत से फायर किया जाने लगा। तब आत्मरक्षा में थानाध्यक्ष गौरा व खेतासराय अपने-अपने सर्विस पिस्टल से फायर किये। फायर होते ही बदमाश जोर से चिल्लाये कि तत्काल हिकमत अमली से फायर कर रहे बदमाशों को हमराही कर्मचारीगण के सहायता से मौके पर ही पकड़ लिया गया। तथा एक बदमाश भागने मे सफल हो गया। आत्मसुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा किये गये फायर से दोनों बदमाशो के पैर में गोली लग गयी और घायल होकर गिर पड़े। जिनसे नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम आशीष राय पुत्र ब्रम्हदेव राय निवासी मुर्तजाबाद थाना केराकत जनपद जौनपुर तथा दूसरे ने अपना नाम तहजीब पुत्र नसीम अहमद निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर बताया । भागे हुए बदमाश के सम्बन्ध मे आशीष राय से पूछा गया तो आशीष राय ने बताया कि हम लोगों के साथ गाड़ी पर बबलू यादव निवासी केराकत थाना केराकत जनपद जौनपुर बैठा था जो भाग गया है। घायल बदमाशों आशीष राय व तनजीब उपरोक्त को मौके से सीएचसी चोरसण्ड गौराबादशाहपुर रवाना किया गया, जहाँ पर इलाजरत है। मौके से पीकअप गाड़ी , गोवंशीय पशु व तमंचा बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1.आशीष राय पुत्र ब्रम्हदेव राय निवासी मुर्तजाबाद थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष (घायल)

  1. तहजीब पुत्र नसीम अहमद निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष (घायल)
  2. बबलू यादव पुत्र अज्ञात निवासी केराकत थाना केराकत जनपद जौनपुर ।(फरार)
    बरामदगी का विवरण-
  3. एक पीकप रजिस्ट्रेशन नं0 UP 62 AT7212 ।
  4. 04 राशि गोवंशीय पशु ।
  5. एक देशी तमंचा 315 बोर ,दो खोखा कारतूस 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
    आपराधिक इतिहास –
    1. तहजीब पुत्र नसीम अहमद निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
    1.मु0अ0सं0 532/17 धारा 147/148/149/307/323/427/504/506 आईपीसी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
    2.मु0अ0सं0 116/16 धारा 147/323/504/506 आईपीसी व 31(A) क्रिमिनल लाँ (अमेन्डमेन्ट) एक्ट 1934 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
    3.मु0अ0सं0 13/24 धारा 5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
  6. मु0अ0सं0 151/20 धारा 3/5A /8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
    5.मु0अ0सं0 37/21 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर अधि0 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
    6.मु0अ0स0 610/16 धारा 110 जी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
  7. मु0अ0सं0-10/24 धारा- 307आईपीसी व 3/5A/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
    आपराधिक इतिहास –
    1. आशीष राय पुत्र ब्रम्हदेव राय निवासी मुर्तजाबाद थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
  8. मु0अ0सं0-10/24 धारा- 307आईपीसी व 3/5A/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
    मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम का विवरण-
    1.थानाध्यक्ष श्री चन्दन कुमार राय, थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर मय टीम ।
    2.थानाध्यक्ष श्री रामजनम यादव, थाना केराकत जनपद जौनपुर मय टीम ।
    3.थानाध्यक्ष श्री त्रिवेणी सिंह, थाना खेतासराय जनपद जौनपुर मय टीम ।
    4.उ0नि0 श्री अरविन्द यादव ,उ0नि0 श्री संतोष कुमार सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।

About Author