उत्तर कुंजी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड

Share

उत्तर कुंजी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बी.ए., बी.एस.सी., बी. काम., बी.पी.ई. प्रथम सेमेस्टर Course Code-Z010101T Subject- Food Nutritions and Hygine (Co-Curricular) एवं बी.ए., बी.एस.सी., बी.काम., बी.पी.ई. तृतीय सेमेस्टर Course Code-Z030301T Subject- Human Values and Environmental Ethics (Co-Curricular) तथा बी.ए., बी.एस.सी., बी.काम., बी.पी.ई. पॉचवां सेमेस्टर Course Code- Z050501 Subject-Analytic Ability and Digital Awareness (Co-Curricular) की सम्पन्न हुई परीक्षा 2023 की उत्तर कुंजी विश्वविद्यालय की वेबसाइट- www.vbspu.ac.in पर अपलोड कर दी गयी है। अगर किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति हो तो वह 25 जनवरी 2024 को सायं पांच बजे तक संबंधित अभिलेखों की पीडीएफ के साथ अपनी आपत्ति इमेल examcontroiier18219@gmail.com पर भेज सकते हैं।

About Author