October 18, 2024

श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य के मोक्ष के मार्ग को करती है प्रशस्त: हिमेश शास्त्री

Share

श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य के मोक्ष के मार्ग को करती है प्रशस्त: हिमेश शास्त्री

ज्ञान ,भक्ति एवं वैराग्य की त्रिवेणी के संगम में डुबकी लगाकर सराबोर हुए श्रोता

शाहगंज जौनपुर। तहसील क्षेत्र के छताईं कला गांव में शीतला प्रसाद सिंह के निवास स्थान पर आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन मंगलवार को सुप्रसिद्ध श्रीमद्भागवत कथा प्रवक्ता हिमेश शास्त्री जी महाराज के श्रीमुख से ज्ञान,भक्ति एवं वैराग्य के अद्भुत संगम में श्रोता डुबकी लगाकर सराबोर हो गए। आध्यात्मिक आनंद में लोग डूब गए। लोगों के हृदय और मन मस्तिष्क पर भक्ति रस का पान करके लोग भगवान श्री कृष्ण के रंग में रंग गए।शास्त्री जी ने सत्संग की महिमा का बखान करते हुए कहा कि सत्संग का प्रभाव मानव जीवन में बड़े परिवर्तन लाता है।सत्संग से जीवन जीने का दृष्टिकोण ही बदल जाता है।रहन- सहन, खान पान, उठना- बैठना,सोच और दृष्टि सब में परिवर्तन हो जाता है। उन्होंने कहा कि सत्संग के प्रभाव से कड़वा बोलने वाला कौवा भी हंस बन जाता है अर्थात वह दुर्गुणों को त्याग कर सद्गुणों से युक्त हो जाता है।उन्होंने कहा कि हर युग में सत्संग की महिमा रही है।उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवत प्रेमियों को खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

सात्विक आहार से हमारा मन मस्तिष्क भी सात्विक गुणों से युक्त हो जाता है। मानव जीवन में भागवत कथा का विशेष प्रयोजन और महत्व है।श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य के मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है।उन्होंने ज्ञान वैराग्य, कष्ट से निवृत्ति, गोकर्णोपाख्यान,शुकदेव जी का आगमन,कुंती स्तुति का अति सुंदर और मार्मिक चित्रण किया। मेरे सिर पर हाथ रख दो राधा रानी और संतो के संग लाग रे भक्ति मय गीत पर श्रोता भाव विभोर होकर थिरक उठे। जय श्री कृष्ण के जय घोष और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पांडाल गूंज उठा।मुख्य आयोजक शीतला प्रसाद सिंह व सत्येंद्र सिंह ने भगवद् प्रेमियों और आगंतुकों के प्रति आभार जताया।उन्होंने आध्यात्मिक आनंद की प्राप्ति के लिए क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अपील की।इस अवसर पर नीतेन्द्र सिंह , संदीप सिंह, के अलावा इस अवसर पर अजय सिंह, दीपक सिंह,चतुर्भुज सिंह,राजेश पासवान ,आनंद राजभर ,सतई यादव ,धीरेंद्र कुमार सिंह,अजय सिंह ,वीरेंद्र मौर्य ,पारस नाथ मौर्य, श्रीनाथ मौर्य, अमन सिंह ,प्रेम प्रकाश सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

About Author