February 5, 2025

मूर्ति स्थापना के दौरान निकली भव्य शोभायात्रा

Share

मूर्ति स्थापना के दौरान निकली भव्य शोभायात्रा
जौनपुर। जाफराबाद देवकली मार्ग पर स्थित जोगीबीर बाबा धाम परिसर में मंगलवार को मूर्ति स्थापना के दौरान निकाली गई भव्य शोभायात्रा। कबूलपुर बाजार निवासी समाज सेवी दुर्गा प्रसाद जायसवाल व उनके पुत्र मिताई जायसवाल व बिताई जयसवाल ने जोगीबीर बाबा धाम परिसर में एक भव्य मंदिर बनवाया जिसका मंगलवार को मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम किया। मूर्ति स्थापना के दौरान के भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा जोगीबीर बाबा धाम से कल्यानपुर बाजार व हुंसेपुर से कबूलपुर बाजार होते हुए जोगीबीर बाबा परिसर में उसकी स्थापना की गई। शोभायात्रा में सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजक अरविंद जायसवाल ने बताया कि 16 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम 17 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिताई जायसवाल ,होरी लाल जायसवाल,मिताइ जायसवाल,शैलेन्द्र सिंह,बब्बू सिंह,बिहारी जायसवाल,रिंकू मौर्या, संजय यादव पान वाले,गन्नू यादव, नितिन जायसवाल, सहित कई लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद

About Author