दोपहर बाद खिली धूप लेकिन गलन रही बरकरार
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240115-WA0018-1024x484.jpg)
दोपहर बाद खिली धूप लेकिन गलन रही बरकरार
मछलीशहर तहसील क्षेत्र में सोमवार को सबेरे कुहरा कम रहा लेकिन आसमान में बादल छाये रहे जिस कारण दोपहर बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए और शाम तलक धूप बनी रही लेकिन गलन बरकरार रही। जैसे-जैसे शाम ढलती गई धुंध बढ़ने के साथ गलन बढ़ती गई। लोग घरों में अलाव जलाकर दुबक गए।
सोमवार को भी गलन के बीच बहन बेटियों के यहां खिचड़ी पहुंचाने का सिलसिला जारी रहा। इससे पूर्व लोगों ने सुबह स्नान ध्यान करके दान पुण्य किये। ग्रामीण इलाकों में बच्चों ने एक दूसरे के घर खिचड़ी पहुंचाने का कार्य किया। दिन में जंघई जंक्शन से मकरसंक्रांति पर्व पर संगम स्नान के लिए प्रयागराज आने वालों का सिलसिला जारी रहा।