नगर पंचायत कचगांव के अध्यक्ष का प्रयास लाया रंग कई वर्षों से पड़ी खस्ताहाल सड़क का निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ
नगर पंचायत कचगांव के अध्यक्ष का प्रयास लाया रंग कई वर्षों से पड़ी खस्ताहाल सड़क का निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ…
जौनपुर,नगर पंचायत कचगांव के अध्यक्ष फिरोज अहमद खान द्वारा बाजार की कई वर्षों से 350 मीटर खराब खस्ताहाल पड़ी सड़क का निर्माण कर प्रारंभ हो गया है। अध्यक्ष के इस सराहनीय प्रयास को सभी बाजार वासियों ने प्रशंसा की है।अध्यक्ष फिरोज खान बताया कि मैं जिला अधिकारी व अधिसायीअभियंता को पत्र देकर इस समस्या को अवगत कराया था। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी 2 विभाग को इस कार्य के लिए आदेश दिया था जो अब पूरा हुआ है। बुधवार को सड़क का निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए अपने सहकर्मियों के साथ जाकर मौके पर देखा।
इस मौके पर परवेज खान,हरकेश सिंह, अजय सिंह, सभासद सुनील विश्वकर्मा, सत्यम यादव, उमा पटेल सभासद समीम, दिलीप शर्मा, कैश व नगर पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।