नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी एनडीए गठबंधन की सरकार :पप्पू माली
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी एनडीए गठबंधन की सरकार :पप्पू माली
संगठन को मजबूती प्रदान करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता: शिव नायक पटेल
शिव नायक पटेल दोबारा बने अपना दल एस जौनपुर के जिलाध्यक्ष
अपना दल एस जौनपुर की मासिक बैठक आयोजित
जौनपुर।अपना दल एस पार्टी जौनपुर जिला कार्यालय वाजिदपुर में रविवार को मासिक बैठक आयोजित हुई।बैठक का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने डॉ भीमराव अंबेडकर, सरदार पटेल व डॉ.सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल का राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली,पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया।राष्ट्रीय सचिव ने शिवनायक पटेल के दोबारा जिलाध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कर्तव्य के प्रति निष्ठा, ईमानदारी पूर्वक उत्तरदायित्व का निर्वहन और समर्पण को देखते हुए दोबारा जिम्मेदारी सौंपी है। उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि पार्टी की मंशा पर हमेशा खरा उतरेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए श्री माली ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। एनडीए गठबंधन और पार्टी के लिए निर्धारित सीट से शत प्रतिशत सीट जीत कर पार्टी गठबंधन के खाते में सीट देगी।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उत्तर प्रदेश की जनता अनुप्रिया पटेल को मुख्यमंत्री के नए चेहरे के रूप में देख रहा है। जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास किया है वह उस विश्वास और मंशा पर हमेशा खरा उतरेंगे।उन्होंने कहा कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए जिले के संगठन को मजबूती प्रदान करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत के साथ जुट जाने का आह्वान किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष व संचालन जिला उपाध्यक्ष उदयभान पटेल ने किया। इस अवसर पर गोकर्ण पटेल, लाल प्रताप पाल, हरिहर प्रसाद पटेल ,कृपा शंकर पटेल, विनोद यादव, अनिल जायसवाल, डॉ नागेंद्र पटेल,मनीष यादव, डॉ केशव प्रसाद पटेल ,अनिल मौर्य, राज नारायण पटेल,हरिराम वर्मा, रामसमुझ गौतम, इंद्रमणि सिंह, मानसिंह पटेल, सूरज पटेल, विजय जायसवाल, संदीप पटेल, सभाजीत, जयप्रकाश पटेल आदि उपस्थित रहे।