रुद्र प्रताप बने भारत तिब्बत समन्वय संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संयोजक

रुद्र प्रताप बने भारत तिब्बत समन्वय संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संयोजक
सुईथाकला /शाहगंज। विकासखंड क्षेत्र के समोधपुर गांव निवासी अंकित सिंह( रूद्र प्रताप) पुत्र विनय कुमार सिंह( दाढ़ी सिंह) को भारतीय तिब्बत समन्वय संघ ने अंतर्राष्ट्रीय संबंध प्रभाग पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का संयोजक बनाया है। गौर तलब है कि रुद्र प्रताप की सामाजिक,मानवीय,जनहित के संवेदनशील मुद्दों के प्रति संवेदनशील व सक्रियता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है।उन्होंने संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया है।उन्होंने कहा कि संघ की मंशा के अनुरूप हमेशा खरा उतरते हुए राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करुंगा।पिता विनय सिंह ने खुशी जाहिर की।उन्होंने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर प्रदेश भर के उच्चाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त कर बधाइयाँ दी। अंकित सिंह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी विश्वविद्यालय के छात्र नेता भी रहे हैं।इस समय उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ के अधिवक्ता , ग्रो ग्रीन इंडिया लखनऊ के उपनिदेशक व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।