September 20, 2024

बढ़ी ठंड से गर्म हुआ हीटर, ब्लोअर और गीजर का बाजार

Share

बढ़ी ठंड से गर्म हुआ हीटर, ब्लोअर और गीजर का बाजार

पिछले दो सप्ताह से पड़ रहे कोहरे और ठंड तथा बुधवार और बृहस्पतिवार को हुई बूंदाबांदी के चलते बढ़ी हुई गलन के कारण लोग बहुत जरूरी होने पर घर से बाहर निकल रहे हैं।घर पर रहकर लोग अलाव से चिपके हुए हैं। बिजली के रहने पर लोग ठंड को दूर करने के लिए रूम हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्नान के लिए लोग गीजर के गरम पानी से नहाना पसंद कर रहे हैं।इन इलेक्ट्रॉनिक सामानों का बाजार बढ़ी ठंड के कारण गर्म हो गया है। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोग कस्बों और बाजारों से इनकी खरीदारी कर रहे हैं।जिन लोगों के हीटर और ब्लोअर किसी कारण से खराब हो गये हैं वे लोग इनकी मरम्मत के लिए इन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की रिपेयर की दुकानों पर लेकर पहुंच रहे हैं।यह मछलीशहर कस्बे के शादीगंज मुहल्ले में रिपेयर की दुकान है जहां रिपेयरिंग करने वाले पंकज गुप्ता ने बताया कि इस समय छः से आठ हीटर ब्लोअर रोज रिपेयर के लिए आ रहे हैं। मछलीशहर कस्बे में जंघई तिराहे पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले विजय गुप्ता ने बताया कि इस समय रूम हीटर 400 से लेकर 2000 तक के और ब्लोअर एक हजार से लेकर तीन हजार रुपए तक के उपलब्ध हैं।
आपको बताते चलें कि लोग बिना धुएं की आग के लिए इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं लेकिन इनके प्रयोग में सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। रूम हीटर से छोटे बच्चों को दूर रखना चाहिए। हीटर और ब्लोअर को रजाई और कम्बल से दूर रखना चाहिए।सांस के रोगियों को बंद कमरे में इनका प्रयोग नहीं करना चाहिए। बंद कमरे में इनका प्रयोग करने से आक्सीजन लेवल घट जाता है जिससे सांस के रोगियों को परेशानी होने लगती है। बंद कमरे में हीटर, ब्लोअर, अंगीठी जलाकर कभी नहीं सोना चाहिए।

About Author