January 24, 2026

पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को किया गया कम्बल वितरित

Share

पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को किया गया कम्बल वितरित

विकास खंड केराकत के बेहडा ग्राम पंचायत की तीन बार ग्राम प्रधान एवं भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य रहीं स्वर्गीय हीरा कली देवी की पांचवीं पुण्य तिथि पर तारकेश्वर सिंह के निज आवास पर मंगलवार की शाम सौ जरूरतमंदों को उनके परिवार जनों की ओर से कम्बल वितरित किया गया।
इससे पूर्व उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय हीरा कली देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर अखंड रामायण का पाठ कराया गया और प्रसाद स्वरूप हजारों क्षेत्रवासियों को भोजन ग्रहण कराया गया। कम्बल वितरण के इस कार्यक्रम में ध्रुव सिंह, धनंजय सिंह, संजय सिंह,अंगद सिंह, भानु सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

About Author