October 19, 2024

सपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का गर्म जोशी के साथ हुआ भव्य स्वागत

Share

सपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का गर्म जोशी के साथ हुआ भव्य स्वागत

ठंड में जुटे सपा कार्यकर्ताओं के जोश ने बढ़ाया पूर्वांचल का सियासी तापमान

पार्टी के दिग्गज नेताओं समेत सभी विधायक, पूर्व सांसद रहे स्वागत में मौजूद

जौनपुर।
समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के स्वागत में गुरुवार को उमड़े हजारों के हुजूम ने पूर्वी यूपी के सियासी तापमान को गर्म कर दिया है।
जिले में प्रथम आगमन पर सपा के दिग्गज नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सैकड़ो स्वागत द्वार बनाकर फूलों की वर्षा के साथ नए जिलाध्यक्ष का इस कदर स्वागत किया कि ठंड में भी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था । पार्टी जिला कार्यालय पर पहुंचे  भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।  सर्वप्रथम निवर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल ने जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या को माल्यार्पण, समाजवादी टोपी पहनाकर एवं पार्टी का झंडा देकर पद ग्रहण कराया ।
 स्वागत समारोह को संम्बोधित करते हुए  राकेश मौर्या ने कहा कि जिस आशा उम्मीद से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने हमारे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को जिले की कमान सौपी है । मै उसे पूरी निष्ठा ईमानदारी से अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूरा करने का काम करूंगा । समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ताओं का सबसे ज्यादा सम्मान है मेरी प्रथम प्राथमिकता कार्यकर्ता हैं। उनके मान सम्मान के खिलाफ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे , मेरे लिए बूथ का कार्यकर्ता ही सबसे बड़ा नेता है। कार्यकर्ताओं के बदौलत ही कठिन से कठिन चुनाव को जीता जा सकता है । नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी कार्यकर्ता मिलकर भाजपा को हटायेंगे। देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। उत्तर प्रदेश में महिलाएं और बच्चियां दुष्कर्म की शिकार सबसे ज्यादा हो रही है। किसान, व्यापारी, नौजवान, छात्र, मजदूर सभी परेशान है। भाजपा सरकार की नीतियां पूंजीपरस्त है। 
    श्री मौर्य ने कहा कि पीडीए ही भाजपा के एनडीए को हरायेगा। पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा उपेक्षित और प्रताड़ित है। अन्याय और अत्याचार भी इसी पीडीए पर हो रहा है। भाजपा सरकार द्वारा नौकरी में आरक्षण खत्म करने की नीयत से आउटसोर्सिंग से भर्ती की जा रही है। रोजगार छीना जा रहा है। समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना कराने की मांग हमेशा से करती आ रही है परन्तु भाजपा सरकार जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती है। जातीय जनगणना से सबको समानुपातिक हक और सम्मान मिलेगा स्वागत समारोह में मुख्य रूप से विधायक तूफानी सरोज, विधायक यादव लकी यादव, पूर्व विधायक लल्लन प्रसाद यादव, शैलेंद्र यादव ललई,लालबहादुर यादव, राजनरायण बिन्द, दीपचंद सोनकर, राजबहादुर यादव, यशवंता यादव, डा०शरफराज,संजय सरोज,हिसामुद्दीन शाह,राजन यादव, श्रवण जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, रुक्सार अहमद,डा० जितेन्द्र यादव,श्याम बहादुर पाल, प्रभाकर मौर्या , दीपचंद राम,राजेन्द्र यादव,नीरज पहलवान,विरेन्द्र यादव, कमाल आजमी, मनोज मौर्या , भानुप्रताप यादव, गुड्डू सोनकर,दिनेश फौजी, राजवीर यादव ऋषि यादव, गौरी सोनकर,पंकज मिश्रा,भारत यादव, अनील दूबे, निजामुद्दीन अंसारी,कमालुद्दीन अंसारी, कलीम अहमद, तारा त्रिपाठी, शबनम नाज,राना यादव, त्रिभुवन यादव , संदीप मौर्य मुन्ना ,अमित यादव आदि स्वागत समारोह की अध्यक्षता डा अवधनाथ पाल एवं संचालन आरीफ हबीब ने किया ।

About Author