February 5, 2025

समस्त वार्डो में एक समान करवाएं जाएंगे विकास कार्य— उम्मे रहीला

Share

समस्त वार्डो में एक समान करवाएं जाएंगे विकास कार्य— उम्मे रहीला

नगर पंचायत जफराबाद की बोर्ड बैठक हुई सकुशल सम्पन्न, पिछली कार्यवाही की पुष्टि व मिनी ट्यूबेल के अधिष्ठापन पर हुई चर्चा।

जफराबाद।

नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय प्रांगण में मंगलवार को नगर पंचायत जफराबाद की अध्यक्ष उम्मे रहीला की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में सभासद गण उपस्थित रहे। बैठक के शुरुवात में अध्यक्ष के समक्ष पुराने कार्यो की पुष्टि की गई तथा नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत मिनि ट्यूबेल के अधिष्ठापन पर चर्चा की गई। तथा साफ- सफाई , प्रकाश व पेयजल आपूर्ति पर भी चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष उम्मे रहीला ने कहा कि सभी वार्डो में बिना किसी भेदभाव व निष्पक्ष तरीके से विकास कार्य करवाया जाएगा। जहां भी नाली, इंटर लॉकिंग, प्रकाश व्यवस्था की अति आवश्यक है वहा पर उक्त जरूरी कार्यो को प्राथमिकता पर प्रयास कर के करवाया जाएगा। बैठक शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हुई।
इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मे रहीला, सभासद सुनीता देवी, रविकांत मोदनवाल, सुलाबी देवी, विनोद प्रजापति, शमा परवीन, परवेज कुरेशी, दिलशाद अहमद आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद

About Author