January 25, 2026

मड़हे मे लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर खाक

Share

मड़हे मे लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर खाक

जलालपुर एस एन बी स्थानीय थाना क्षेत्र के जगापुर गांव के दलित बस्ती मे रविवार की देर रात्रि में अज्ञात कारणो से मड़हे में आग लग जाने के कारण मड़हे में रखा गृहस्थी सामान के साथ एक भैंस बुरी तरह से झुलस गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय गौतम निवासी जगापुर रोज की भांति खाना खाकर अपने परिवार के साथ मड़हे के बगल के बने मकान पर सोने के लिए चले गये । अचानक मड़हे में आग लग जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने की चीख पुकार पर पास पड़ोस के लोग जुट गये। और काफी प्रयास के बाद मड़हे मे बधी भैस को बाहर निकाला।भैस बुरी तरह से झुलस गयी थी। जब तक आग के उपर किसी तरह से काबू पाये तब तक मड़़हे में रखा गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया।

About Author