February 5, 2025

मुंगरा बादशाहपुर में 4 जनवरी को हो रहे रेल रोको आंदोलन का ज्ञापन स्टेशन मास्टर मुंगरा को जज सिंह अन्ना ने सौपा

Share

मुंगरा बादशाहपुर में 4 जनवरी को हो रहे रेल रोको आंदोलन का ज्ञापन स्टेशन मास्टर मुंगरा को जज सिंह अन्ना ने सौपा
उत्तर रेलवे के मुगरा बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर जज सिंह अन्ना के साथ क्षेत्र वासियों ने 4 जनवरी को हो रहे रेल रोको आंदोलन का ज्ञापन स्टेशन मास्टर मुगरा बादशाहपुर आर. बी. राम को सौपा और कहां की हमारी मांग है कि इटहरा कोदहू- बाईपास और उसे पर रेल ओवर ब्रिज तत्काल बनाया जाए रेल आंदोलनकारी का कहना है कि हमारी मांगे 10 वर्ष से नहीं मानी जा रही है इसलिए अब हमारे पास रेल रोको आंदोलन के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा है इसलिए माननीय केंद्र सरकार, माननीय उत्तर प्रदेश सरकार, माननीय रेल मंत्री भारत सरकार, सब मिलकर के इस समस्या का समाधान करें और नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा एक महीने के अंदर इटहरा -कोदहू बाईपास और उसे पर रेल ओवर ब्रिज बनाने का कार्य शुरू करें अन्यथा रेल आन्दोलनकारी हर महीने रेलवे रोको आंदोलन की घोषणा करते हैं ।

About Author