February 5, 2025

बालक बालिका में काही का भेद–नुक्कड़ नाटक के जरिये की गई जागरूकता–

Share

बालक बालिका में काही का भेद–नुक्कड़ नाटक के जरिये की गई जागरूकता–मछली शहर -शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर के कैंपस में बेसिक शिक्षा जौनपुर द्वारा स्पेशल प्रोजेक्ट फ़ॉर इक्विटी के निपुण मिशन के अन्तर्गत जनपद से आई टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया गया।इस दौरान टीम लीडर सपना सिंह,अतुलसिंह,इरशाद,अजूबा आलम,आदि कलाकारो द्वारा ढोल ,मजीरे द्वारा सबको जागरूक किया।बालक,बालिका,में भेद नहीं करते हुए सबको सरकारी विद्यालय में भेजे,अभिभावकों के खाते में डी बी टी का पैसा भेजा गया है जिसके द्वारा बच्चों का ड्रेस,स्वेटर,जूते मोजे समय से खरीद कर ,बच्चों को दे,समय से स्कूल भेजे,।गीत के द्वारा “बालक बालिका में काही का भेद,सबको भेजे स्कूल, से सपना सिंह ने जागरूक किया,।इस दौरान नोडल डॉ संतोष तिवारी ने विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयास को अभिभावकों को बताया।निपुण मिशन के उद्देश्यो से सबको अवगत कराया।कार्यक्रम के व्यवस्थापक के रूप में लालमोहम्मद,प्रधानाध्यापक, वीरेंद्र यादव,उपस्थित रहे।

About Author