November 3, 2025

जनपद के पत्रकार का सोशल मीडिया पर धमाल …

Share

जनपद के पत्रकार का सोशल मीडिया पर धमाल …

जनपद जौनपुर के पत्रकार सुशील तिवारी के चैनल ‘एक सहारा न्यूज’ के फेसबुक पेज पर एक लाख से अधिक फॉलोअर पूरे होने की खुशी में कलेक्ट्रेट कचहरी में तमाम साथी पत्रकारों के साथ जश्न मनाया गया
इस सफ़र की शुरुआत अगस्त 2022 में हुई थी इससे पहले 2017 से सुशील तिवारी कई टीवी न्यूज चैनलों में अपनी सेवाएं दे चुके थे उस दौरान जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिंह, सैय्यद हसनैन कमर दीपू सहित कई चैनल के वरिष्ठ पत्रकारों से पत्रकारिता का हुनर सीखने को मिला …
सुशील तिवारी बताते हैं की सोशल मीडिया पर पत्रकारिता का निर्णय आसान नहीं था लेकिन उस दौर में साथ के पत्रकार राजन मिश्रा जी ने पूरा सहयोग किया और फिर ये कारवां बनता गया …

इस दौरान साथी पत्रकारों ने सुशील तिवारी के इस कामयाबी पर बधाई दी वहीं सुशील तिवारी ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए लोगों से ऐसे ही मार्गदर्शन की कामना की
इस मौके पर पत्रकारों में राजकुमार सिंह, अजीत सिंह, दीपक सिंह, अजय सिंह,हसनैन कमर दीपू, दीपक मिश्रा,वीरेंद्र पांडेय, मंगला गुरू, मसूद अहमद, अरशद, अखिलेश श्रीवास्तव, जुबैर, संतोष राय, नीरज सिंह, काजू सिंह, आलोक सिंह,राज सैनी, प्रमोद गुप्ता, प्रवीन नाविक राजन मिश्रा और शिवम् उपाध्याय ‘हरिया’ समेत गोरखपुर से पहुंचे पत्रकार अशोक यादव मौजूद रहें …

About Author