सिंचाई विभाग में ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के कर्मचारियों ने काला फीता बांध कर विरोध प्रदर्शन किया
सिंचाई विभाग में ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के कर्मचारियों ने काला फीता बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
वाराणसी। सिगरा, सिंचाई कालोनी वरुणापुरम स्थित वाराणसी मंडल के सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के कर्मचारियों ने आज मुख्य अभियंता सोन कार्यालय के बाहर अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर काला फीता बांधकर विरोध में प्रदर्शन किया
प्रदर्शन में मुख्य रूप से वाराणसी जनपद शाखा के अध्यक्ष श्री लाल जी पटेल, उपाध्यक्ष श्री अजीत यादव,जनपद सचिव साहिल सिंह, संयुक्त सचिव नितिन चौबे, प्रांतीय सचिव अशोक कुमार , कोषाध्यक्ष अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश यादव एवं अन्य सदस्यों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया l
