मरीजों को बाहर की दवा लिखने की शिकायत प्राप्त हुई तो जांच कर होगी कार्यवाही– एसडीएम नेहा मिश्रा
मरीजों को बाहर की दवा लिखने की शिकायत प्राप्त हुई तो जांच कर होगी कार्यवाही– एसडीएम नेहा मिश्रा
एसडीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, आने वाले मरीजों व गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखने का दिया निर्देश
केराकत
एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने बुधवार को दोपहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नेहा मिश्रा ने सीएचसी अधीक्षक केराकत से आने वाले मरीजों को और हॉस्पिटल में प्रसव कराने के बाद भर्ती महिलाओं को विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया। एसडीएम ने सीएचसी अधीक्षक डॉ0 अरुण कुमार कन्नोजिया से स्पष्ट रूप से कहा कि सीएचसी पर आने वाले मरीजों को यदि बाहर से दवा लिखने की शिकायत प्राप्त हुई या ऐसा मामला मिला तो उस पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। ऐसी स्थिति में आने वाले मरीजों की उचिंत देखभाल व उनकी दवाओं को हॉस्पिटल से ही दी जाय। इस दौरान हॉस्पिटल में महिलाओं जिनकी जल्द ही डिलेवरी करवाई गई है उनके नवजात शिशु को भी जाकर देखा। नियमित एंटी लार्वा दवा का छिड़काव व साफ- सफाई करवाते रहने का निर्देश सीएचसी अधीक्षक डॉ0 अरूण कुमार कन्नोजिया को दिया।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ0 अरुण कुमार कन्नोजिया और उनका स्टाफ मौजूद रहे।