अवकाश ग्रहण है एक प्रक्रिया–बसंत शुक्ल
अवकाश ग्रहण है एक प्रक्रिया–बसंत शुक्ल -मछली शहर-जौनपुर- जूनियर हाइस्कूल बटनहित के विदयालय में कार्यरत परिचारक दयाराम पाल के अवकाश ग्रहण करने पर खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ल ने कहा व्यक्ति कभी रिटायर्ड नही होता यह एक सरकारी प्रक्रिया है जिसमे सबको स्वीकार करना पड़ता है।सैंतीस वर्ष तक कार्य करते हुए अवकाश ग्रहण करना एक उदाहरण है जिसे सबको सीखना चाहिए।ए आरपी डॉ संतोष तिवारी ने कहा कि रिटायर्ड का अर्थ है पुनः से रीसायकल का होना ,इनके कार्यो से सबको सीख लेनी चाहिए।कार्य क्रम में सभी विद्यालय के अध्यापक व विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमाकांत यादव,देवेश,प्रतिभा यादव,शशिलेखा,डॉ प्रणवीर,रहे,कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षक अरविंद मिश्रा, ने किया।