अध्यक्ष राजस्व परिषद हेमंत राव के द्वारा तहसील सदर का निरीक्षण किया गया
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231215-WA0032-1024x768.jpg)
जौनपुर – अध्यक्ष राजस्व परिषद हेमंत राव के द्वारा तहसील सदर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने माल बाबू पवन कुमार से डाक डिस्पैच के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कृषक दुर्घटना बीमा योजना के करीब 26 मामले लंबित पाए गए जिसपर रजिस्ट्रार कानूनगो अमरनाथ ने बताया कि आवेदन जांच हेतु कानूनगो के स्तर पर लंबित है। जिसपर अध्यक्ष के द्वारा निर्देशित किया गया कि पात्र व्यक्तियों को दैवीय आपदा में सहायता देने में देरी न की जाए। उन्होंने 10 बड़े बकायेदारो के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
अध्यक्ष के द्वारा आरसीसीएमएस पोर्टल पर न्यायालयों में लंबित फाइल एवं उनके निस्तारण के संबंध में जानकारी ली गई। खतौनी कक्ष में जाकर उन्होंने ई परवाना, खतौनी आदि के संबंध में जानकारी ली।
संग्रह कार्यालय तहसीलदार कक्ष में लंबित आरसी के संबंध में जानकारी ली । इस दौरान अध्यक्ष के द्वारा कंबल वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी, उपजिलाधिकारी सदर ऋषभ देशराज पुंडीर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।