October 19, 2024

जीत के बाद प्रथम आगमन पर विधायक रमेश सिंह का जोरदार स्वागत

Share

जीत के बाद प्रथम आगमन पर विधायक रमेश सिंह का जोरदार स्वागत

सुईथाकला/ शाहगंज। विधानसभा चुनाव 2022 में जीत के बाद विधायक रमेश सिंह के भैंसौली गाँव में प्रथम आगमन पर मंगलवार को प्रधान धर्मेंद्र कुमार सिंह के निजी निवास पर स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। विधायक और खंड विकास अधिकारी सुभाषचंद्र का अंग वस्त्रम ,माल्यार्पण, पुष्पगुछ व स्मृति चिन्ह भेंट करके भव्य स्वागत किया गया।सैकड़ो की संख्या में उपस्थित क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए विधायक ने जनता द्वारा जनप्रतिनिधि चुने जाने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने का अवसर प्रदान किया है वह बिल्कुल खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि शाहगंज को आदर्श विधानसभा बनाने का सतत प्रयास जारी है। सपा के पूर्व मंत्री पर 20 वर्षों में विधानसभा में विकास का एक भी मुद्दा न उठाने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा क्षेत्र के विकास की मूलभूत आवश्यकताओं की मांग सरकार के समक्ष नहीं रखी गई। अपने 18 माह के कार्य को पूर्व विधायक के 20 वर्षों के कार्यकाल में कराए गए कार्यों की तुलना में ज्यादा विकास करने का दावा किया।

शाहगंज में 100 बेड के अस्पताल को क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।उन्होंने कहा कि इससे किसी को भी वाराणसी ट्रामा सेंटर या लखनऊ जाने की जरूरत नहीं होगी।खंड विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत -प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जाएगा।हर जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। ग्राम प्रधान ने 11 बिंदुओं पर आधारित मांग पत्र विधायक को सौंपा। विधायक ने बारात घर बनवाने के लिए प्रस्ताव मांगा और चार कंप्यूटर से लैश पुस्तकालय की स्थापना की घोषणा की। संचालन अरविंद सिंह ने किया। मौके पर इंटर कॉलेज समोधपुर के सेवानिवृत शिक्षक रमाशंकर मिश्र (वैद्य), प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण सिंह, प्रधान शहाबुद्दीन, साधु दुबे बीडीसी ,घनश्याम तिवारी, रमाशंकर दूबे,प्रेमचंद अग्रहरि, अभिषेक सिंह, अमर बहादुर सिंह,सौरभ उपाध्याय,रामचंद्र शुक्ल,रमेश कोटेदार आदि उपस्थित रहे।

About Author