October 19, 2024

स्काउट द्वारा बनाए गए शिविर का जिला मुख्यायुक्त ने किया निरीक्षण एवं परीक्षण

Share

स्काउट द्वारा बनाए गए शिविर का जिला मुख्यायुक्त ने किया निरीक्षण एवं परीक्षण

सुईथाकला जौनपुर।श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में सोमवार को स्काउट गाइड के जिला मुख्यायुक्त डॉ. रणजीत सिंह ने प्रथम एवं द्वितीय सोपान के स्काउट गाइड द्वारा बनाए गए टेंट पिचिंग,उसके गजट,पूजा स्टॉल, शूज स्टैंड,बर्तन स्टैंड,कपड़ा स्टैंड, सूखा गीला गड्ढा,गाँठ,फांस बंधन,बिना बर्तन के भोजन बनाना ,वर्दी कलर पार्टी,सलामी, प्रार्थना ,झंडा गीत आदि का निरीक्षण एवं परीक्षण किया । जिला मुख्यायुक्त ने संबोधन में कहा कि सच्चे हृदय से युक्त होकर मानव की सेवा करना ईश्वर की सच्ची सेवा है।परोपकार, दया ,करुणा,सर्व धर्म समभाव, दीन- दुखियों,गरीबों ,अनाथों की सेवा स्काउट के मूल में निहित है। प्यासे को पानी पिलाना और भूखे को भोजन देने, रोते हुए व्यक्तियों के आंसू पोंछने का दूसरा नाम ही स्काउट है।उन्होंने हनुमान जी को सबसे बड़ा और सबसे सफल स्काउट बताया।आधुनिक युवा पीढ़ी द्वारा मां-बाप के प्रति सेवा भावना की कमी पर चिंता व्यक्त की।आज के बेटों द्वारा माता-पिता की सेवा करने के बजाय उन्हें वृद्धाश्रम भेजना समाज में इंसानियत के पतन का संकेत बताया।संपत्ति के लालच में मां-बाप की हत्या करना की सबसे बड़ी समस्या बताया।

प्रधानाचार्य डॉ.अजेय प्रताप सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड मानव जीवन का अभिन्न अंग है।हमारे जीवन में स्काउट की उपयोगिता अत्यंत महत्वपूर्ण है।शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के श्रेष्ठ प्रदर्शन को सराहा।संचालन एएलटी राम बख़्श सिंह ने किया। इस अवसर पर अजय कुमार सिंह,विनय त्रिपाठी ,संतोष कुमार,धर्मदेव शर्मा, पुष्पेंद्र बहादुर सिंह ,मनीष रावत ,अरुण कुमार मौर्य ,प्रेमनाथ सिंह चंदेल,डॉ.शोभनाथ यादव,राकेश सिंह,देवेंद्र कुमार चौधरी ,अजीत यादव, मनोज तिवारी,अमृतलाल विश्वकर्मा, दिनेश कुमार सिंह, प्रेमचंद अग्रहरि,मनीष कुमार दुबे, जितेंद्र बहादुर सिंह बबलू, मुरली सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Author