February 6, 2025

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई संपन्न 

Share

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई संपन्न 

जौनपुर – बेसिक विभाग की ओर से जनपद जौनपुर में संचालित परिषदीय विद्यालयों में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की अध्ययन प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल की अध्यक्षता में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सभागार में की गई।

        समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग जनपद जौनपुर में कार्यरत समस्त जिला समन्वयक, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। 

       बीएसए डॉ० गोरखनाथ पटेल द्वारा जनपद के समस्त विकास खंडो में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निर्माण कार्य, यू डायस प्लस फीडिंग, समेकित शिक्षा के अंतर्गत संचालित योजनाओं, बालिका शिक्षा, डीबीटी, प्रधानमंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत संचालित पीएम पोषण योजना की विकास खंडवार प्रगति की समीक्षा की गई। 

        बीएसए डॉ० गोरखनाथ पटेल द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप 3 विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारियों की सराहना करते हुए अन्य अधिकारियों को शासन द्वारा निर्गत निर्देश के अनुपालन में गुणवत्तापूर्ण तरीके से योजनाओं को ससमय पूर्ण कराए जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।

About Author