October 15, 2025

मछलीशहर जंघई मार्ग पर मार्किंग का कार्य जारी

Share

मछलीशहर जंघई मार्ग पर मार्किंग का कार्य जारी

मछलीशहर जंघई मार्ग 731 बी राष्ट्रीय राजमार्ग को बनाने की दिशा में जमीनी स्तर पर कार्य शुरू हो गया है। सड़क के दोनों किनारों पर पेड़ों की कटाई का कार्य किया जा है। बिजली के खम्भों को सड़क के किनारे से रिप्लेस किया जा रहा है। सड़क पर मार्किंग का कार्य भी जारी है।यह मछलीशहर जंघई मार्ग पर जगदीशपुर गांव का सोमवार सुबह का दृश्य है।इससे इस क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है। मछलीशहर तहसील क्षेत्र से जंघई जंक्शन को जोड़ने वाला यह मार्ग बेहद व्यस्त मार्ग है जो वर्तमान में खस्ताहाल स्थिति में है। राष्ट्रीय राजमार्ग बनने की कवायद शुरू होने के बाद क्षेत्र के बरावां,सेमरहो,बामी, रामगढ़, गोधना, मोलनापुर, चौकी खुर्द,चौकी कला, बभनियांव, करौरा, तिलौरा, जमुहर भटेवरा , कठार सहित पचासों गांवों के लोगों को जंघई जंक्शन और मछलीशहर तहसील मुख्यालय पर आने जाने में सहूलियत हो जायेगी।

About Author