October 18, 2024

शिक्षकों की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर कुठाराघात :नरसिंह बहादुर सिंह

Share

शिक्षकों की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर कुठाराघात :नरसिंह बहादुर सिंह

तदर्थ शिक्षकों की सेवा बहाली की मांग पर अड़े शिक्षकों की गिरफ्तारी पर शिक्षकों में भारी आक्रोश

शाहगंज।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने पहुंचे शिक्षकों की गिरफ्तारी से संगठन में भारी नाराजगी है।प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने शिक्षकों की गिरफ्तारी को असंवैधानिक एवं अलोकतांत्रिक करार दिया है। उपाध्यक्ष ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह सरकार शिक्षकों और सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के हितों की विरोधी है । उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली शिक्षकों का अधिकार है यह किसी के बाप की जागीर नहीं है ।उन्होंने कहा कि अपनी मांगों और अधिकारों के लिए आवाज उठाने पर देश के राष्ट्र निर्माता शिक्षकों की गिरफ्तारी वर्तमान सरकार की घोर तानाशाही है।सरकार का यह कृत्य अत्यंत निंदनीय है और सभी शिक्षकों के साथ अन्याय और अत्याचार है,लोकतंत्र पर कुठाराघात है।वर्तमान योगी सरकार संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि यदि शिक्षकों की मांगों को सरकार गंभीरता से नहीं लेती है तो इसके लिए ठोस निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों से आपसी विचार विमर्श करके आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांगों को सरकार को स्वीकार करना पड़ेगा अन्यथा शिक्षक सड़क पर उतरेंगे और प्रदेश स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।आज तदर्थ शिक्षक करो या मरो की स्थिति से गुजर रहे हैं।

About Author