कार दुर्घटना में घायल चौथे युवक की भी हुई मौत।
कार दुर्घटना में घायल चौथे युवक की भी हुई मौत।
जफराबाद(जौनपुर) स्थानीय कस्बे के ताड़तला मुहल्ले में 29 नवम्बर बुधवार को कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी। जिसमे एक 20 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था। शुक्रवार की देर रात घायल युवक की मौत हो गयी।
ज्ञात हो उक्त कार दुर्घटना में कार की चपेट में आकर सेवालाल 70 वर्ष निवासी ऊँचवापर,राजदेव 62 वर्ष निवासी बीघही,शहनवाज 26 पुत्र आफताब निवासी नैपुरा की मौके पर मौत हो गयी थी। जवाहर पाल पुत्र बाबा पाल निवासी नैपुरा गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसकी भी इलाज के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।
मृतक जवाहर पाल की माँ की दिमागी हालत ठीक ना होने के कारण 5 वर्ष पूर्व घर से गायब हो गई। घर मे छोटे छोटे दो भाइयों का जिम्मा अब गरीब पिता पर आ गयी है।जवाहर मेहनत मजदूरी करके पिता की आर्थिक मदद करता था। अब उसकी मदद कौन करेगा। बड़ा भाई सुनील दिमागी रूप से विक्षिप्त है। दूसरे नंबर का अनिल पाल जो मुंबई होटल में काम करता है। तीसरे नंबर पर जवाहर पाल जिसकी मौत हो गई चौथा नंबर हीरा पाल 12 वर्ष माता सरिता देवी की दिमाग की स्थिति ठीक ना होने के कारण 5 साल पहले ही कहीं गायब हो गए सारी जिम्मेदारी पिता रामकरन पाल पर आ गई। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
