October 19, 2024

सबेरे छाया रहा घना कोहरा, दोपहर में खिली धूप

Share

सबेरे छाया रहा घना कोहरा, दोपहर में खिली धूप

जौनपुर

बृहस्पतिवार को बारिश के बाद ठंड बढ़ने लगी है। शनिवार की सुबह मछलीशहर तहसील क्षेत्र में कुहरे का व्यापक असर देखने को मिला। सुबह घना कुहरा छाया रहा जिसके चलते सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी दिखी लोग लाइट जलाकर चलते दिखे। बृहस्पतिवार को बारिश के कारण सड़कें पहले ही कीचड़ से सनी हुई थी ऊपर से कुहरे ने विजुअलटी को कम कर दिया था।जिस कारण सड़कों पर गाड़ियां 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेंगती नजर आई। कुहरे का असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी देखने को मिला जंघई स्टेशन पर कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलम्ब से पहुंची। सबसे ज्यादा दिक्कत कोचिंग क्लास के लिए जाने वाले बच्चों के लिए हुई। दसवीं में पढ़ने वाले जमुहर निवासी अभिनव सिंह ने बताया कि सबेरे छः बजे जब कोचिंग के लिए निकला तो घना कुहरा छाया हुआ था सड़क पर आगे ज्यादा दूर तक नहीं दिखाई दे रहा था। उन्होंने बताया कि कोचिंग के ज्यादातर शिक्षक किसी न किसी निजी विद्यालय में पढ़ाते हैं जिस कारण कोचिंग का समय स्कूल टाइम के पहले रहता है दूसरी ओर हम लोगों को भी कोचिंग क्लास के बाद स्कूल जाना रहता है जिस कारण सबेरे- सबेरे कोचिंग जाना मजबूरी है और दिसम्बर और जनवरी दो महीने दिक्कत तो होगी ही।दोपहर बाद मौसम खुल गया और धूप हुई। कोहरे के असर से पलेवा देकर गेहूं की बुआई का इंतजार कर रहे किसानों के खेत की नमी सूखने में और समय लगेगा जिससे गेहूं की बुआई और पिछड़ेगी दूसरी तरफ सरसों और मटर के खेतों में जहां फूल लग रहें हैं तथा आलू की फसल पर भी कुहरे का प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

About Author