January 24, 2026

ओमेगा पब्लिक स्कूल (सीनियर सेकेंडरी) में सी0बी0एस0ई0 द्वारा हुआ ट्रेनिंग का आयोजन।

Share

ओमेगा पब्लिक स्कूल (सीनियर सेकेंडरी) के प्रांगण में सी0बी0एस0ई0 बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत उत्कृष्टता केंद्र प्रयागराज द्वारा नियुक्त रिसोर्स पर्सन मनु भट्ट एवं शशांक शेखर पाठक द्वारा ” क्लासरूम मैनेजमेंट”पर दो दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।

जिसमें विद्यालय के 24 शिक्षकों के साथ ही ग्रीन वैली स्कूल लमहीं,वाराणसी के 16 एवं सेंट जेवियर्स हाईस्कूल सरायमीर, आजमगढ़ के 19 लोगों सहित कुल 59 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया एवं एक शिक्षिका अनुपस्थिति रहीं ।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन पंकज भूषण मिश्रा ने दोनों ट्रेनर्स को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए इस ट्रेनिंग की आवश्यकता एवं विशेषता पर प्रकाश डाला। ट्रेनिंग के उपरांत सभी शिक्षकों ने दो दिन में बहुत कुछ नया सीखने की बात कही।

About Author