October 19, 2024

दूसरे हमलावर सांड के पकड़े जाने से क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस

Share

दूसरे हमलावर सांड के पकड़े जाने से क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस

खुटहन। विकासखंड क्षेत्र खुटहन अंतर्गत मैदासपट्टी गांव में पिछले रविवार को खेत में काम करने जा रहे अधेड़ किसान पर हमला कर उसकी जान लेने वाले सांड़ को पकड़ने के बाद बीडीओ गौरवेंद्र सिंह के नेतृत्व में छुट्टा गोवंशीय को पकड़ने का अभियान छेड़ दिया गया है। गुरुवार को उसी गांव के किसानों पर हमलावर दूसरे सांड़ को भी दिन भर की मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया। उसे भी डिहियां गांव स्थित गोशाला में भेज दिया गया। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि छुट्टा गोवंशीयों को पकड़ने के लिए ब्लाक मुख्यालय पर आवश्यक उपकरण नहीं है। लाठी और रस्सी के सहारे दिन भर घेराबंदी के बाद जान जोखिम में डालकर बड़ी मुश्किल से साड़ को पकड़ा जा सका। गौरतलब हो कि उक्त गांव के किसान दयाराम यादव सुबह अपने खेत में काम करने जा रहे थे। घर से सौ मीटर आगे एक मकान की दीवार के पास पहुंचे थे कि सामने से भागते हुए आ रहा सांड़ अचानक उन पर हमला कर दिया।उन्हें सींग में फंसाकर पटकने के बाद दीवार से सटाकर दबा दिया। उनके नाक और मुंह से खून गिरने लगा। चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई थी। सांड के पकड़े जाने से क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र के लोगों ने बीडीओ,ग्राम पंचायत सचिव संदीप यादव, जगन्नाथ यादव अध्यक्ष प्रधान संघ खुटहन, ग्राम प्रधान चंद्रशेखर यादव, सचिव अखिलेश, कृष्णा यादव, रवि यादव, दीपक यादव, प्रमोद यादव, अजय और उनकी पूरी टीम द्वारा सांड को पकड़वाकर पूरे क्षेत्र को दहशत भरे माहौल से मुक्त करने के लिए आभार जताया है।

About Author