January 6, 2025

सर्द होते मौसम में गरम कपड़ों की दुकानों पर बढ़ी भीड़

Share

सर्द होते मौसम में गरम कपड़ों की दुकानों पर बढ़ी भीड़

सुबह शाम अब सर्द मौसम अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है जिसके चलते गरम कपड़ों की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के मुंगराबादशाहपुर और मछलीशहर कस्बे तथा स्थानीय बाजारों मीरगंज, जंघई, गरियांव, सुजानगंज, मधुपुर, सरायबीका, बंधवा बाजार, जमुहर, गोधना, पवांरा आदि में गर्म कपड़ों की खरीदारी करने के लिए ग्राहकों का आना जाना शुरू हो गया है। बिक्रेताओं ने भी गर्म कपड़ों का स्टाक मंगा लिया है।यह मछलीशहर कस्बे के एक माल का दृश्य है जहां बच्चों को लेकर लोग खरीदारी के लिए पहुंचे हुए हैं। दुकानदारों ने बताया कि अलग-अलग आयु एवं आय वर्ग के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग वराइटी के गर्म कपड़ों को लाया गया है। बंधवा बाजार में कपड़े की दुकान चलाने वाले शिव कुमार जायसवाल ने बताया कि लोग अपने बच्चों के लिए स्वेटर और जैकेट तथा टोपी की खरीदारी कर रहे हैं। युवाओं में शादी विवाह के मौसम को देखते हुए हाफ जैकेट और इनर खरीद रहे हैं महिलाएं अपने लिए शाल और स्वेटर की खरीदारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कम्बल के साथ रेडीमेड रजाई भी उपलब्ध है।जो लोग रजाई खुद बनवाना चाहते हैं वे लोग कपड़े और रूई की खरीद रहे हैं। पिछले साल जो रूई 60 से 120 रुपए प्रति किलो थी वह इस वर्ष दाम बढ़ने से 80 रुपए से लेकर 150 रुपए हो गई है।रूई धुनाई की मशीनों पर धुनाई करने वाले 15 से 20 रुपए प्रति किलो की दर से धुनाई कर रहे हैं और 100 से 120 रुपए की दर से रजाई की तगाई का कार्य हो रहा है।

About Author