January 24, 2026

एसडीएम ने छात्र छात्राओं को वितरित किया स्वेटर

Share

एसडीएम ने छात्र छात्राओं को वितरित किया स्वेटर
जौनपुर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सतमेसरा में सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम में एसडीएम नेहा मिश्रा ने छात्र- छात्राओं को स्वेटर वितरित किया।
एसडीएम ने एक से आठ तक के सभी छात्रों को स्वेटर प्रदान किया।स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। एसडीएम मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ठंड शुरू हो गई है। ऐसे में यदि कोई भी फाउंडेशन या संस्था छात्र छात्राओं के लिए गर्म कपड़े वितरित कर रहा है तो यह अपने में एक सराहनीय पहल है। उन्होंने बच्चों को उत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण शैक्षिक टिप्स भी दिए। बच्चे एसडीएम को अपने बीच पाकर काफी प्रसन्न दिखे।
इस अवसर पर सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन से देवेंद्र सिंह व शिक्षक गण मौजूद रहे।

About Author