October 18, 2024

शिक्षक हितों की मांगों को लेकर 1 दिसंबर को प्रदेश के प्रत्येक बीआरसी पर होगा धरना प्रदर्शन मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा ज्ञापन।

Share

शिक्षक हितों की मांगों को लेकर 1 दिसंबर को प्रदेश के प्रत्येक बीआरसी पर होगा धरना प्रदर्शन मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा ज्ञापन।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर आगामी 1 दिसंबर सन् 2023 को जिले के प्रत्येक बीआरसी सहित प्रदेश के 824 बीआरसी पर ऑनलाइन अटेंडेंस एवं शिक्षक हितों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा तत्क्रम में करंजकला बीआरसी पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित होने की सूचना संबंधी पत्रक खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला श्रवण कुमार यादव को जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव के नेतृत्व में ब्लॉक इकाई द्वारा सौंपा गया ताकि उक्त समय पर खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहें और ज्ञापन लेकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को भेज सकें।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने बताया कि अब लड़ाई आर पार की होने वाली है क्योंकि कई वर्षों से शिक्षकों के हित की सभी मांगे लंबित हैं और नित् प्रतिदिन आदेश पर आदेश हो रहा है जिसका अनुपालन किया जाना अब किसी भी तरह से संभव नहीं है। वर्षों से शिक्षकों का स्थानांतरण समायोजन नहीं हो रहा है प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति नहीं हो रही है ग्रेड पे 4600 एवं 4800 पर न्यूनतम मूल वेतनमान 17140 एवं 18150 नहीं दिया जा रहा है पुरानी पेंशन की बहाली नहीं की जा रही है कैशलेस चिकित्सा की कोई व्यवस्था नहीं है शिक्षामित्र और अनुदेशकों को सम्मानजनक मानदेय नहीं दिया जा रहा है और न ही मनवांछित स्थानांतरण किया जा रहा है मृतक आश्रितों को सीधे अध्यापक पद पर नियुक्त नहीं किया जा रहा है इसलिए अब जब तक शिक्षक हितों की सभी मांगे पूरी नहीं कर दी जाती है तब तक ऑनलाइन अटेंडेंस या अन्य किसी भी आदेश का अनुपालन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर लाल साहब यादव राम मूरत यादव सुरेश चंद पाठक राजन सिंह दिनेश मौर्य अतुल सिंह मनोज यादव संजय सिंह मोहम्मद अहसन निरंजन प्रसाद श्रीपाल यादव दिनेश यादव अर्जुन यादव मीनाक्षी गुप्ता कविता सिंह उषा रानी यादव अर्जुन यादव बंसराज आदि उपस्थित रहे।

About Author