October 18, 2024

पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे आएं ग्रामीण युवा: रामनरेश प्रजापति

Share

पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे आएं ग्रामीण युवा: रामनरेश प्रजापति

जनसंचार विषय के गोल्ड मेडलिस्ट रामनरेश प्रजापति ने छात्रों से किया संवाद

सुइथाकला ।क्षेत्र के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टीनरेंद्रपुर में मंगलवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जनसंचार विषय के गोल्ड मेडलिस्ट रामनरेश प्रजापति का स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम भेंट करके स्वागत किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से संबोधन में कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में ग्रामीण युवाओं को आगे आना चाहिए ।आधुनिकता के दौर में पत्रकारिता लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने का सबसे सशक्त माध्यम है।समाज, सरकार और प्रशासन को सच का आइना दिखाना पत्रकारिता का मूल उद्देश्य और सबसे बड़ा धर्म है।मीडिया में करियर की अपार संभावनाएं हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे आना समय की जरूरत है। इससे न्याय की आस में भटक रहे हर पीड़ित व्यक्ति के लिए मीडिया ही अंतिम विकल्प है।अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्य को निर्धारित करके उसके अनुरूप कार्य करने से ही सफलता मिलती है।सपने उन्हीं के साकार होते हैं जो बड़े सपने देखते हैं।मंजिल की तरफ अग्रसर व्यक्ति के लिए बाधाएँ, चुनौतियां,समस्याएं और संघर्ष को भीड़ कभी नहीं देखती।

लोग हमारे ऊपर ध्यान तब देंगे जब हम निर्धारित लक्ष्य को हासिल करेंगे।सफलता हासिल करने से पहले हमें अपने लक्ष्य को अवश्य निर्धारित करना होगा कि हमें भविष्य में क्या बनना है।उन्होंने कहा कि लोग हमारे संघर्ष और कठिनाइयों को नहीं देखते हैं बल्कि हम उन्हें तब दिखाई देते हैं जब हम मंजिल पर पहुंच जाते हैं।उन्होंने छात्रों से बताया कि मंजिल को हासिल करने के लिए दिल में एक जज्बा और जुनून होना चाहिए।इतिहास में उन्हें का नाम लिखा जाता है जो सामान्य लोगों की बनाई हुई लकीर से हटकर चलते हैं ।वह अपनी लकीर खुद खींचते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्या चंद्रकला सिंह,अजरा उप प्रधानाचार्य,एम पी सिंह,संजय सिंह,डी पी सिंह ,विनीत कुमार सिंह,अवधेश सिंह ,अंशुमान बरनवाल,गोपाल मिश्रा,प्रियंका मिश्रा,साक्षी बरनवाल, गुंजन, अंजली आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

About Author