फाइनल देखने के लिए टेलीविजन और मोबाइल पर टिकी रही नजरें

Share

फाइनल देखने के लिए टेलीविजन और मोबाइल पर टिकी रही नजरें

रविवार को आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर जैसे ही भारत को बल्लेबाजी का मौका दिया। कस्बों की गलियों और बाजारों में भीड़-भाड़ कम हो गई कई लोगों ने दुकानों का शटर डाउन कर दिया और घर जाकर टेलीविजन से चिपक गये तो कुछ दुकानदार अपने मोबाइल पर ही मैच देख रहे थे। शुरुआती तीन विकेट जल्द गिरने से मैच देख रहे लोगों में झल्लाहट होना शुरू हो गई। बीच-बीच में उठने बैठने के टोटके होते रहे आने वाले अगले हर खिलाड़ी से अच्छा खेलने की उम्मीद से लोग टेलीविजन, मोबाइल और रेडियो से चिपके रहे लेकिन विकेट पर विकेट गिरते रहे। चूंकि भारतीय टीम का आखिरी विकेट आखिरी गेंद पर गिरा इसलिए मैच पूरे पचास ओवर तक चला है। इसलिए आखिरी ओवर तक लोग मैच देखते रहे। भारत ने आखिरी गेंद पर अपने सभी विकेट खोकर 240 रन बना लिए। बल्लेबाजों से दर्शकों को उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं मिला। आस्ट्रेलिया की पारी शुरू होने पर अब दर्शकों की उम्मीदें भारतीय गेंदबाजों पर टिकी हुई हैं।

About Author