October 18, 2024

गोवर्धन पूजा के अवसर पर बाबा रामयज्ञ दास जी महाराज के मंदिर पर भंडारे का आयोजन

Share

गोवर्धन पूजा के अवसर पर बाबा रामयज्ञ दास जी महाराज के मंदिर पर भंडारे का आयोजन

शाहगंज। तपस्या के बल पर आठों सिद्धियां प्राप्त करने वाले, सिद्ध महात्मा और मानवता की प्रतिमूर्ति,समदर्शी,श्रद्धा और भक्ति की पराकाष्ठा के प्रतीक भगवान श्री राम और माता जानकी के अनन्य भक्त हनुमान जी के परम प्रिय भक्त श्री श्री 108 सद्गुरु बाबा रामयज्ञ दास जी महाराज के पावन मन्दिर पर गोवर्धन पूजा के अवसर पर भंडारे का आयोजन हुआ। इस भंडारे में सुदूर क्षेत्र के लोगों ने हजारों की संख्या में प्रसाद ग्रहण किया और बाबा जी की कृपा और आशीर्वाद के पात्र बने। मंदिर के पुजारी आचार्य सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि यह एक जीवंत और प्राचीन मंदिर महाराज की तपोस्थली है। उन्होंने बताया कि ऐसे महापुरुष का दिव्य और अलौकिक मंदिर है जो पूरे क्षेत्र वासियों के लिए श्रद्धा आस्था और भक्ति का केंद्र है। उन्होंने कहा कि मंदिर के ऐसे महात्मा जिन्होंने अपने तपोबल से आठों सिद्धियां और नव निधियां प्राप्त की थीं। उन्होंने कहा कि बाबा जी ने अपनी शक्ति का कभी प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने अपनी सिद्धि और शक्ति को मानव के कल्याण के लिए लगाया।दीपावली के दिन मंदिर के पुजारी आचार्य सत्येंद्र मिश्रा ,राकेश प्रजापति ,सोनू सिंह ,नवनीत सिंह, राज प्रजापति,पवन तिवारी तथा क्षेत्र वासियों के सहयोग से मंदिर परिसर 3001 दियों से जगमगा उठा था। शिव प्रताप सिंह( भुलाने), सीताराम प्रजापति पूर्व प्रधान तथा दयाराम प्रजापति ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। क्षेत्र वासियों का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर लाल साहब रामपाल सिंह ,धर्मेंद्र कुमार सिंह पिंटू अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज , विनय सिंह (सोनू) सौरभ सिंह( मोनू मुकेश तिवारी , उमेश सिंह,अरविंद सिंह, उदय प्रताप सिंह ( तनू), कल्लू सिंह,नीतिश सिंह,प्रखर सिंह, सनी सिंह, अंकित सिंह आदि लोगों का सहयोग रहा।

About Author