November 18, 2025

तिब्बती हमारे भाई बहन हैं, शरणार्थी नहीं: सूर्यांश प्रकाश

Share


तिब्बती हमारे भाई बहन हैं, शरणार्थी नहीं: सूर्यांश प्रकाश
जौनपुर। भारत तिब्बत समन्वय संघ के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (युवा विभाग, पूर्वी उत्तर प्रदेश) सूर्यांश प्रकाश सिंह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जनपद में ऊनी कपड़ों के व्यापार के लिए आये हुए तिब्बती भाई बहनों द्वारा लगाये गये अस्थायी तिब्बती पूर्व सैनिक शरणार्थी बाज़ार में पहुँचकर उनका तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।इस अवसर पर सूर्यांश प्रकाश ने कहा कि तिब्बतियों के मन में यह भाव रहता है कि भारत ही तिब्बत का गुरु है और इस पवित्र भाव के कारण तिब्बती लोगों का सम्मान हम सब के हृदय में हमेशा से है और हमें रहेगा। उन्होंने कहा कि तिब्बतियों के हित में संघ आज देश के अंदर जन जागरण का कार्य कर रहा है और निश्चय ही इसके व्यापक परिणाम अगले चरण में दिखाई देंगे जब भारत का युवा चीन के विरुद्ध एकजुट हो कर खड़ा हो जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने तिब्बती भाई बहनों को संगठन के स्वरूप एवं क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से बताया तथा संगठन का परिचय पत्रक हिन्दी व अंग्रेज़ी अनुवाद सहित वितरित किया। साथ ही संगठन का संकल्प पत्रक भी उन्होंने दिया।
जौनपुर में पहली बार किसी संगठन द्वारा उनके स्वागत सत्कार से सभी तिब्बती भाई बहनों को बहुत ही हर्ष की अनुभूति हुई।
अंत में सभी ने एक स्वर में तिब्बत व कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति के लिए प्रतिज्ञा ली।
इस अवसर पर रोहित सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष युवा विभाग काशी प्रांत, उद्देश सिंह, प्रांत सह संयोजक प्रतियोगिता प्रभाग, परविंद चौहान ज़िला अध्यक्ष जौनपुर, राजवीर सिंह जिला महामंत्री जौनपुर, अभिषेक सिंह, आदित्य सिंह,दिनेश पाल, उपेंद्र सिंह, आशीष तिवारी, पिंटू दूबे, कमलेश बिंद सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author