October 18, 2024

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

Share

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

शाहगंज।सुइथाकला के वृहद खेलकूद स्टेडियम में गुरुवार को ग्राम प्रधान अनुजा प्रवीण सिंह व डॉ.आजाद खान ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना करके किया गया।इस प्रतियोगिता में कुल 12 न्याय पंचायतों के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ग्राम प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद मानव जीवन को सुखमय बनाने का आधार है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से हमारे शरीर में स्फूर्ति आती है जिससे हमारा स्वास्थ्य बेहतर रहता है। उन्होंने खेलकूद को मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग बताया। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि खेलकूद मानव जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने बताया कि शारीरिक, मानसिक और हृदय से जुड़ी बीमारियां कम उम्र में ही लोगों को अपना शिकार बना रही हैं। विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त होने के पीछे उन्होंने युवाओं में खेलकूद के प्रति अरुचि और शारीरिक परिश्रम न करना सबसे प्रमुख कारण बताया।डॉ आजाद खान ने कहा कि खेल से तन और मन दोनों सुखी रहते हैं।उन्होंने युवाओं और बच्चों को खेल कूद में रुचि लेने की बात कही।

100 मीटर की दौड मे बालिका वर्ग की सानिया प्राथमिक विधालय हमजापुर प्रथम व द्वितीय मुन्नी मौर्य सरपतहां ,तृतीय नंदनी रूधौली रही ।200 मीटर मे रियापाल प्राथमिक विधालय अमांवा कलां प्रथम व द्वितीय शानिया हमजापुर ,तृतीय मुन्नी बांधगांव रही।50 मीटर की दौड़ मे नाजिया रामपुर प्रथम व द्वितीय रियापाल अमांवा कलां ,तृतीय सबा रामनगर रही।बालक वर्ग मे 100 मीटर की दौड मे रणंजय भारती जहरूद्वीनपुर प्रथम व द्वितीय बांधगांव ,तृतीय गोलू पूरादरियांव रही।जूनियर वर्ग मे 100 मीटर की दौड मे रिजवान डेहरी प्रथम व द्वितीय नीतेष भारती जहरूद्वीनपुर ,तृतीय चंदन अशोकपुर कलां रही ।400 मीटर की दौड मे शिवम सुइथाकलां प्रथम व द्वितीय आनस डेहरी ,तृतीय अनिल सरायमोहद्वीनपुर रही।बालिका वर्ग मे प्रिया प्रथम बसौली , द्वितीय रिया चेतरहां , तृतीय अनामिका अशोकपुर कलां रही ।400 मीटर की दौड मे अंशीमौर्य प्रथम डेहरी ,द्वितीय जीया सिह भुसौडी ,तृतीय मोनिका विन्द रामनगर रही।लम्बी कूद जूनियर वर्ग बालक मोहित विन्द शाहम ऊ प्रथम ,द्वितीय नीतेष भारती जहरूद्वीनपुर ,तृतीय अनिल कुमार सरपतहां रहे। लंबी कूद बालिका वर्ग में जूनियर हाई स्कूल अशोकपुरकला की अनामिका प्रथम स्थान पर रहीं।कबड्डी मे बालक वर्ग मे मयारी कोटिया बनाम समोधपुर मे मयारी कोटिया प्रथम रही ।दूसरे राऊंड मे डेहरी बनाम सरपतहां मे सरपतहां बिजयी रही ।तीसरे राऊड मे जमदरा बनाम अर्सिया मे जमदरा बिजेता रही। इसी तरह से बालक व बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार की सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किऐ।

प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले बालक -बालिकाओं को मेडल ,प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। रेफरी के रूप में व्यायाम शिक्षक राकेश यादव,पशुपतिनाथ सिंह व राय साहब सिंह रहे।संचालन उ .प्र. प्रा. शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह तथा प्रधानाध्यापक अजय मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दुष्यंत मिश्र,डॉ रणंजय सिंह, पारसनाथ यादव, सुधाकर सिंह , देवेंद्र कुमार सिंह ,अनुपमा अग्रहरि, राधेश्याम, प्रशांत पांडेय बीडीसी, पंकज सिंह ,मनोज सिंह ,त्रिवेणी प्रसाद बिंद,राकेश कुमार ,बृजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Author