October 18, 2024

कबूलपुर की ऐतिहासिक मेले में उमड़ा जन सैलाब

Share

कबूलपुर की ऐतिहासिक मेले में उमड़ा जन सैलाब

जफराबाद।क्षेत्र के कबूलपुर बाजार में लगने वाले ऐतिहासिक मेले में हजारों लोगो का जन सैलाब उमड़ा।इस मेले का इतिहास 76 वर्षो का है।श्री दया नारायण लीला समिति के तत्वाधान में चल रही श्री रामलीला में भगवान श्री राम के हाथों रावण को मारा गया।इसके साथ ही रावण का पुतला दहन हुआ।मेले में दर्जनों गांवों के हजारों महिलाओं,पुरुषों व बच्चो की भीड़ आयी।सभी ने मेले का आनंद उठाया।बच्चों ने खिलौना खरीदने तथा खाने पीने की चीजों में दिलचस्पी लिया।वही महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन के सामानों को खरीदा।बड़े बुजुर्गों ने गृहस्ती के सामान खरीदे।मेले में सुरक्षा की दृष्टि से जफराबाद तथा जलालपुर थाने की पुलिस सक्रियता से लगी रही।मेले में श्रीराम जी व लक्ष्मण जी की झांकी सबके आकर्षक का केंद्र बनी रही।समिति के अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव अपने पदाधिकारीयों के साथ मेले को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया। इस मौके पर उमेश मिश्रा,अंकित श्रीवास्तव, अरविंद जायसवाल, प्रदीप श्रीवास्तव,मोहम्मद जाबेद,संजय यादव, भूपेश श्रीवास्तव, ज्ञानेश श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव पिंटू, श्रीवास्तव,सुरेंद्र यादव, सोनू यादव, अमित जायसवाल, राम आसरे मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद

About Author