भड़ेहरी गांव में धूमधाम से दुर्गा पूजानोत्सव मनाया गया
पराऊगंज। क्षेत्र के भड़ेहरी गांव में धूमधाम से दुर्गा पूजानोत्सव मनाया गया।9 दिनों तक चले इस पूजनोत्सव के बाद पूरे गांव के श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ की श्रद्धाभाव से उल्लास के साथ नृत्य करते हुए मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन नदी के किनारे प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर किया गया। विसर्जन जुलूस के साथ बड़ी संख्या में भक्तगण मां का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। दुर्गा पंडाल से लेकर विसर्जन स्थल तक रास्ते भर प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान प्राची सिंह, वंदना सिंह,रिया सिंह, धनंजय सिंह, राजू सिंह, संजय सिंह, विशाल सिंह, सिद्धार्थ सिंह,रोबिन सिंह, यथार्थ सिंह, बनवारी सिंह सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।