February 5, 2025

कमेटी ने करवाया लावारिश लाश का अंतिम संस्कार

Share

कमेटी ने करवाया लावारिश लाश का अंतिम संस्कार
जौनपुर शहर स्थित
हजरत भुंदरा शाह स्थित कब्रिस्तान पर लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर के द्वारा एक शव जो मुंगरा बादशाह थाने से आया था ,उक्त शव के बारे में पुलिस ने सूचना दी की ट्रेन से गिरने पर मौत हुई ,अखबार और टीवी पर सूचना देने पर भी कोई वारिस नही आया तो पोस्ट मार्टम के बाद कमेटी को सौंप दिया गया,कोविड काल से अब तक उक्त कमेटी दर्जनों शव मुस्लिम समुदाय का दफना चुकी है।कमेटी के अध्यक्ष साजिद अलीम ने बताया की अगर प्रशासन को कोई भी लावारिस लाश मुस्लिम समुदाय की मिले तो उसकी अंतिम संस्कार उक्त टीम करवाएगी।मिट्टी में रियाजुल हक,इरशाद मंसूरी,सद्दाम हुसैन,बख्तियार आलम,दानिश इकबाल,सलीम चुन्ना,इमरान आदि मौजूद रहे।

About Author