September 21, 2024

एसडीएम नेहा मिश्रा ने क्षेत्र में लगी हुई दुर्गा प्रतिमा के पंडालों का किया निरीक्षण, लोगो से मिलजुलकर नवरात्रि का पावन पर्व मनाने की अपील।

Share

एसडीएम नेहा मिश्रा ने क्षेत्र में लगी हुई दुर्गा प्रतिमा के पंडालों का किया निरीक्षण, लोगो से मिलजुलकर नवरात्रि का पावन पर्व मनाने की अपील।

पुलिस को पूरी तरह से पंडालों पर चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रखने का दिया निर्देश।

केराकत।

एसडीएम केराकत सुश्री नेहा मिश्रा ने शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन ही केराकत क्षेत्र में लगे कई दुर्गा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा देखने आने वाले महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व जाम की स्थिति को लेकर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
एसडीएम सुश्री नेहा मिश्रा रविवार को नवरात्रि के प्रथम दिन सरकी में लगे दुर्गा पंडाल पर पहुची। इस दौरान उन्होंने दुर्गा मां की प्रतिमा की पट्टी खोलकर पूजन अर्चन किया। इसके बाद उपस्थित चौकी इंचार्ज सरकी धीरेंद्र सोनकर को महिला श्रद्धालुओं व जाम की स्थिति न बने इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया। एसडीएम सुश्री नेहा मिश्रा ने लोगो से एक साथ आपसी भाईचारे के साथ इस नवरात्रि के पावन पर्व को मनाने की अपील भी की। इसके बाद उन्होंने चंदवक क्षेत्र में भी लगे दुर्गा पंडाल पर पहुचकर वहां की स्थिति को देखा।
एसडीएम सुश्री नेहा मिश्रा ने बताया कि दुर्गा पंडालों को व्यवस्था को मेरे द्वारा देखा गया। पुलिस कर्मियों को कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश भी दिया गया। तथा लोगो से एक साथ मिलजुलकर इस पर्व को मनाने की अपील भी की गई।

About Author