नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का शिक्षक संघ ने किया भव्य स्वागत

नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का शिक्षक संघ ने किया भव्य स्वागत
विकास खंड मड़ियाहूं के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी श्री अजीत सिंह का भव्य स्वागत बी आर सी हाल में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह के नेतृत्व में किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी ने हाल में उपस्थित संघ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ही सभी शैक्षणिक गतिविधियों में मड़ियाहूं विकास खंड को जनपद के शीर्ष पर स्थापित किया जायेगा।अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा शैक्षणिक उन्नयन एवं सकारात्मक कार्यो हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी का पूर्ण सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मंत्री मड़ियाहूं प्रदीप सूर्या ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष साकेत सिंह, संयुक्त मंत्री अमित अस्थाना उपाध्यक्ष डॉ भूपेंद्र सिंह, विजय शंकर, नवीन सिंह, राघवेंद्र सिंह, अमित मिश्र, नितिन यादव विनोद सिंह अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक, देवेंद्र श्रीवास्तव, शशांक मिश्र,डॉ आनंद सिंह,विजय बहादुर पटेल, धर्मपाल सिंह,विवेक सिंह, संजय सिंह ,दीपक सिंहआदि लोग मौजूद थे।