लाइन में खड़े होकर बनवाएं पर्ची: सीएमओ

निरीक्षण
-सीएमओ ने सीएचसी बख्शा का निरीक्षण किया, लैब में गंदगी दिखने पर नाराजगी जताई
-बाहर की दवा नहीं लिखने की चेतावनी, अस्पताल से ही दवा उपलब्ध कराने का निर्देश
जौनपुर, 01 सितम्बर 2023। मुख्य चिकित्साधिकारी सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी बख्शा का निरीक्षण किया। सबसे पहले उनकी निगाह ओपीडी के लिए बन रही पर्ची वाले काउंटर पर पड़ी। वहां पर पर्ची बनवाने के लिए भीड़ लगी हुई थी। उन्होंने जिम्मेदारों तथा लाभार्थियों को लाइन में खड़े होकर पर्ची बनवाने के लिए निर्देशित किया। वहीं लैब में एलटी जांच करते मिले लेकिन रैपर व्यवस्थित नहीं थे और पूरे लैब के अंदर फैले हुए थे। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए उसे व्यवस्थित करने को कहा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ गोपेश सिंह सीएमओ आफिस में मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम के लिए चल रही कार्यशाला में शामिल होने गए थे जबकि डॉ आलोक रघुवंशी और डॉ मनीष ओपीडी में मरीजों को देखते हुए मिले। सीएमओ ने उन्हें किसी भी स्थिति में बाहर की दवा नहीं लिखने की चेतावनी दी और अस्पताल से ही सभी लाभार्थी को दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। लेबर रूम का पर्दा गंदा था जिसके लिए स्टाफ नर्स रश्मि उपाध्याय की क्लास लगाई और साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अटेंडेंस रजिस्टर और मूवमेंट रजिस्टर भी देखा।
